मेमोरी कार्ड से डेटा लॉस की समास्या का उपाय
Updated: Apr 8, 2022

प्रिय फोटोग्राफर बंधुओ,
समस्या : आज-कल मेमोरी कार्ड में डेटा लॉस की समास्या बढ़ती जा रही है, इस समास्या में ज्यादातर हिस्सा मेमोरी कार्ड में भूल-वश होने वाली गलतियों का है |
उदाहरण के लिए - मेमोरी कार्ड मे शूटिंग होने के बाद बिना डेटा बैकअप लिए मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर देना, किसी एक मेमोरी कार्ड का दूसरे मेमोरी कार्ड के साथ मिक्स हो जाना या मेमोरी कार्ड की अदला बदली हो जाना या मेमोरी कार्ड में शूटिंग होने के बाद कार्ड में किस पार्टी का डाटा शूट हुआ है ? (कार्ड को कंप्यूटर में लगाए बिना) |

उपाय : इस समास्या से बचने के लिए यश डेटा रिकवरी की टीम द्वारा एक बहुत ही बहु-उपयोगी बैक साइड मेमोरी कार्ड विवरण स्टीकर का इनोवेशन और निर्माण किया गया है !!
जिससे सभी फोटोग्राफर बंधुओ को मेमोरी कार्ड से भूल-वश होने वाले डेटा लॉस की होने वाली समास्या से पूर्ण रूप से छुटकारा मिल सकता है, और आप अपने मेमोरी कार्ड को भी सुव्यवस्थित तरीके से रख सके और मेमोरी कार्ड में डेटा-शूट, डेटा-कॉपी और डेटा-फॉर्मेट की प्रक्रिया और मेमोरी कार्ड का नंबर, क्लाइंट का नाम एवं अन्य की लिखित विवरण के रूप में बिना किसी भूल-चूक के पूरा कर सकते है !!

Yash Data Recovery Services
Mob. 7985991233, 9889555532
Web. : www.Yashdatarecovery.in